पटना में पेशी के दौरान लंबे समय से जेल में बंद चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के सब्र का बांध टूट गया. वो लालू परिवार पर जमकर बरसे.
पेशी के लिए जाते समय मनीष कश्यप ने पत्रकारों से कहा, '6 महीने से चुप था लेकिन अब तो हद हो गई, हाजत में दूसरे कैदी मुंह पर सिगरटे का धुआं फेंकते हैं.
इतना ही नहीं जेल में रहने के सवाल को लेकर मनीष कश्यप ने कहा, 'फौजी का बेटा हूं, नहीं डरूंगा, मेरे मामले की जांच CBI करे.'
मनीष कश्यप ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि के सनातन पर दिए विवादित बयान को लेकर उन पर एनएसए लगाने की मांग की हैं.
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ हिंसा को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी वीडियो दिखाए जाने का आरोप लगा था.
पुलिस के सामने जब मनीष कश्यप ने सरेंडर किया तो पहले बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की थी. इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगाया था.