फेमस यूट्यूबर मनोज डे अपनी गर्लफ्रेंड ज्योति महतो संग विवाह बंधन में बंध गए हैं
Pic Credit: manojdey23मनोज ने ज्योति से बंगाल के रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए
Pic Credit: manojdey23शादी में मनोज ने गोल्डन कलर का कुर्ता और रेड कलर की धोती पहनी थी. वहीं, उनकी दुल्हनिया बनीं ज्योति यलो कलर की साडी़ में नजर आईं
Pic Credit: Getty Imagesमनोज डे और ज्योति महतो के बीच लंबे समय से लव अफेयर चल रहा था. दोनों कई मौकों पर एक साथ देखे जाते थे
Pic Credit: manojdey23यूट्यूबर मनोज डे की पत्नी ज्योति महतो भी खुद एक ब्लॉगर हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं
Pic Credit: manojdey23गौरतलब है कि मनोज डे झारखंड राज्य के धनबाद जिले के निवासी हैं
Pic Credit: manojdey23मनोज का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन यूट्यूबर बनने के बाद से उनकी जिंदगी ही बदल गई
Pic Credit: manojdey23यूट्यूबर मनोज डे ने खुद एक तस्वीर के जरिए फर्श से अर्श तक पहुंचने के हालात को बयां किया
Pic Credit: manojdey23यहां बता दें कि मनोज डे के यूट्यूब पर 4.6M सब्सक्राइबर हैं. साथ ही इंटाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Pic Credit: manojdey23