1 oct 2024
Credit: instagram@riturathee
चर्चित व्लॉगर कपल गौरव तनेजा और रितु राठी के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दरअसल, प्रेमानंदजी महाराज के सत्संग में मास्क लगाकर पहुंची रितु को उनके फैंस ने पहचान लिया था.
यहां रितु ने रिलेशलशिप में धोखे से जुड़ा सवाल पूछा तो कपल के तलाक के हल्ले मच गए.
अब रितु ने एक वीडियो जारी कर लोगों से कहा है कि - मैं कोई अबला नारी नहीं हूं, जाकर अबला नारी की मदद कीजिए.
उन्होंने कहा- रिश्तों में कई बार ऐसा हो जाता है, किसी बात पर वो भी अड़ गया मैं भी अड़ गई.
रितु ने कहा- लेकिन मुझे मत बताइये कि वो आदमी कैसा है, उसने मुझे बराबर सक्षम बनाया है.
कुल मिलाकर रितु ने अपने फैंस को उनके निजी जीवन से दूर रहने की सलाह दी है.
इधर, गौरव ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर कहा है कि- लोग हमारे जीवन के बारे में अनुमान लगाना बंद करें.
बता दें कि कपल के दो बच्चे भी हैं.