16 Oct 2024
Credit: Freepik
भारत के हर घर में कटोरी और चम्मच का उपयोग खाना खाने और परोसने में किया जाता है. कोई साधारण गोल चम्मच से खाना पसंद करता है तो कोई कांटे वाले से. आइए जानते है कि आखिर फोर्क की मदद से कैसे आपकी पर्सनैलिटी का पता चलेगा.
Credit: Freepik
इस टेस्ट में आपके सामने 4 अलग-अलग तरह के फोर्क रखे हैं. जिनमें से आपको किसी एक फोर्क को चुनना है. जिस चम्मच को आप चुनेंगे, उससे आपकी पर्सनैलिटी का अनुमान लगाया जा सकता है.
Credit: Freepik
जिन फोर्क के हेंडल में डिजाइन बना हुआ हो. इस फोर्क को चुनने वाले लोग क्रिएटिव होते हैं. इन्हें पेंटिंग और लिखने में दिलचस्पी होती है. ये सभी आर्ट की रिस्पेक्ट करते हैं.
Credit: The Mind Journal
जो फोर्क बिलकुल सिंपल और मजबूत हो. इस फोर्क को चुनने वाले लोग सरल और व्यावहारिक होते हैं. ये जीवन में प्रैक्टिकल रहना पसंद करते हैं.
Credit: The Mind Journal
सिंपल और नए लुक वाला फोर्क. इस फोर्क को चुनने वाले लोग नई चीजों को ट्राई करने में सबसे आगे होते हैं. इनमें कुछ अलग और इनोवेटिव करने की चाह हमेशा रहती है.
Credit: The Mind Journal
ओल्ड लुक वाला फोर्क. इस फोर्क को चुनने वाले लोग अक्सर इतिहास और कल्चर के बारे में ज्ञान रखते हैं, दूसरों से मीनिंगफुल कंवर्जेशन करना इन्हें अच्छा लगता है.
Credit: The Mind Journal