18 August 2024
Credit: Freepik
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बैग का चुनाव और उसे लेने का तरीका आपके नेचर के बारे में बहुत कुछ बयां कर सकता है. बॉडी लैंग्वेज एक्सर्पट के मुताबिक, इसके कई मायने हैं.
Credit: Freepik
कई लोग बैग को अपनी बांह पर लेते हैं यानि हाथ पर कोहनी की तरफ.ऐसे लोग अपने आपको अच्छी स्थिति में रखने के लिए बहुत जोर देते हैं. ये लोग सामाजिक स्टेटस को बहुत तवज्जो देते हैं.
Credit: Freepik
कुछ लोग बैग को अपनी बॉडी पर क्रॉस करके आगे की तरफ लेते हैं, ऐसे लोग सक्योरिटी का खास ख्याल रखते हैं और अपनी सुगमता और आसानी पर तवज्जो देते हैं.
Credit: Freepik
बैग का एक प्रकार ऐसा भी होता है, जिसमें बैग को कंधे पर टांगा जाता है. इस स्थिति में बैग आपकी बॉडी और हाथ के बीच होता है. ऐसे लोग कूल और शांत स्वभाव के होते हैं.
Credit: Freepik
बैगपैक का इस्तेमाल करने वाले लोग अधिक स्वतंत्र होते हैं. अपना और अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखना चाहते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, कम्फर्ट और स्टाइल इनका मंत्र होता है.
Credit: Freepik
कुछ लोग ब्रीफ़केस बैग कैरी करना पसंद करते हैं. इस तरह का बैग लेने वाले लोग मॉडर्न और स्वतंत्र ख्यालात के होते हैं. ऐसे लोग स्पष्ट दृष्टिकोण और एक मजबूत आत्म छवि वाले हो सकते हैं.
Credit: Freepik
ऐसे कई लोग होते हैं, जो किसी तरह का बड़ा बैग लेना पसंद नहीं करते बल्कि सिर्फ वॉलेट लेना पसंद करते हैं. ऐसे लोग सकारात्मक और उत्साहित नेचर वाले होते हैं.
Credit: Freepik