19 Dec 2024
Credit: Freepik
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुर्सी पर किसी के बैठने के तरीके से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं.
Credit: Freepik
जो लोग कुर्सी पर घुटने सीधे करके बैठते हैं, उन्हें इंटेलीजेंट, तर्कपूर्ण विचारक, समय के पाबंद माना जाता है. ऐसे लोग खुद पर भरोसा करते हैं. इनमें आत्मबल होता है.
Credit: Freepik
इस पॉजीशन में बैठने वाले लोग घंमडी, मतलबी, जजमेंटल, शार्ट अटेंशन और जल्दी ऊब जाने वाले होते हैं. लोग अलग-अलग घुटनों के बल बैठते हैं उनका दिमाग बहुत अराजक होता है.
Credit: Freepik
जो लोग क्रॉस लेग पॉजीशन में बैठते हैं या एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठते हैं तो वे क्रिएटिव, विनम्र और शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ये लोग जीवन का खुलकर आनंद लेते हैं. लेकिन कभी भी ऐसा काम नहीं करते, जिसे करना वे सही न समझें.
Credit: Freepik
नीचे पैरों को क्रॉस करके बैठना ब्रिटिश शाही परिवार की बैठने की पॉजीशन है. जो लोग पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं, उनमें शाही और राजघरानों जैसा एटीट्यूड होता है.
Credit: Freepik