होंठों से होती है स्वभाव की पहचान, Lips से यूं पहचानें पर्सनैलिटी

21 Sep 2024

Credit: Freepik

Mind Journal के मुताबिक, आज हम आपको होंठों के आकार के आधार पर पर्सनैलिटी और स्वभाव की पहचान बता रहे हैं.

Lips Personality

Credit: Freepik

पतले होंठ वाले लोगों को अकेलापन पसंद होता है. वे एक्सट्रोवर्टेड-इंट्रोवर्ट लोगों का आदर्श उदाहरण हैं, ये लोग दिल से अकेले होते हैं. हालांकि, स्वाभाविक रूप से सामाजिक मेलजोल में अच्छे होते हैं.

पतले होंठ

Credit: Freepik

चौड़ाई में छोटे और मोटे होंठों वाले लोग हर चीज से ऊपर खुद को प्राथमिकता देते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे स्वार्थी इंसान हैं. बात बस इतनी है कि वे समझते हैं कि अगर अपना ख्याल रखने में विफल रहे तो ये काम कोई और नहीं करेगा.

छोटे और मोटे होंठ

Credit: Freepik

जिन लोगों के होंठ स्वाभाविक रूप से बड़े और मोटे होते हैं और ऊपरी और निचले होंठ लगभग समान रूप से मोटे होते हैं, तो वे सहानुभूतिशील इंसान होते हैं और मजबूत मातृ प्रवृत्ति वाले होते हैं. उन्हें दूसरों की देखभाल करने में खुशी मिलती है.

बड़े और मोटे होंठ

Credit: Freepik

मध्यम आकार के होंठ वाले लोग संतुलित होते हैं, इनके ऊपरी और निचले दोनों होंठ लगभग एक ही आकार के होते हैं. ऐसे लोग संतुलित व्यक्तित्व के भी धनी होते हैं. उनका व्यवहार बिल्कुल संतुलित होता है और वे शायद ही कभी अति प्रतिक्रिया करते हैं.

मध्यम आकार के होंठ

Credit: Freepik

जिन लोगों के ऊपरी होंठ निचले होंठ की तुलना में अधिक उभरा होता है तो वे दिल के कठोर होते हैं. हालांकि, विनम्र जीवन शैली में विश्वास करते हैं और अनावश्यक भौतिक संपत्ति, या आनंद-प्राप्ति को स्वीकार नहीं करते हैं.

ऊपरी होंठ बड़ा

Credit: Freepik

जिन लोगों के निचले होंठ ऊपरी होंठ की तुलना में अधिक उभरा हुआ होता है वे हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं और लगातार मौज-मस्ती और रोमांच की तलाश में रहते हैं.

ऊपरी होंठ पतला

Credit: Freepik