23 March 2024
आज ही के दिन यानी 23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी.
इन तीनों देशभक्तों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है. आज इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ सवाल. क्या आपको पता है इनके जवाब.
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कौन से साल में फांसी दी गई थी?
1931
Credit: Credit name
भगत सिंह का नारा क्या है?
इंकलाब जिंदाबाद
भगत सिंह को किस मामले में फांसी दी गई थी?
लाहौर साजिश का मामला
भगत सिंह को फांसी देने वाले जज का नाम क्या है?
जी.सी. हिल्टन