बैठने के तरीके से पता चलती है पर्सनैलिटी, आप भी करें पहचान

12 July 2024

Credit: Freepik

बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट हमारे बैठने के तरीके से हमारे बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. इसी आधार पर आज हम आपको बताएंगे कि आपके बैठने का तरीका आपके बारे में क्या कहता है.

Personality Test

Credit: Freepik

पूरे पैरों को क्रॉस करके बैठने के मुकाबले सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठना दिखाता है कि आप थोड़ा सा खुद को छिपा रहे हैं.

एड़ियों को क्रॉस करके बैठना

अगर आप एक के ऊपर एक पैर करके बैठते हैं तो आप अपने एक पैर को छिपा रहे होते हैं. ये स्थिति असुरक्षा की भावना को दिखाती है.

एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठना

अगर आप अपने दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं तो वो आपके ओपन होने का संकेत देता है. ये पोजिशन खुले दिमाग का प्रतीक है.

दोनों पैर क्रॉस करके बैठना

अगर आप पूरी बॉडी को सीधा करके यानि सीधी कमर करके और एक सीध में पैर रखकर बैठते हैं तो ये पोज़ आपको कॉन्फिडेंट दिखाता है.

कंधे और पैरों को सीधा करके बैठना