100 साल बाद बन रहा दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, कुंभ सहित इन 4 राशियों को होगा खूब धन लाभ

बुध ने 31 मई को वृषभ राशि में गोचर किया था. इस राशि में शुक्र, गुरु और सूर्य पहले से विराजमान हैं. ऐसे में बुध के इस गोचर से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो गया है.

ज्योतिष गणना के अनुसार, वृषभ राशि में यह चारों ग्रह करीब 100 साल बाद एकसाथ आए हैं. यह चतुर्ग्रही योग 4 राशियों को मालामाल कर सकता है.

मेष- आपकी आय में वृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं. नौकरी-व्यापार में धन कमाने के अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. लंबी और सुखद यात्राएं कर सकते हैं.

नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति या मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है. आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे. खर्चों में कमी आएगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.

वृषभ- जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय उत्तम रहने वाला है. अन्य स्रोतों से धन अर्जित कर सकते हैं. निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिलेगा.

कर्क- इस अवधि में आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. रोग-बीमारियों से बचेंगे.

कुंभ- नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. नौकरी में इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है. जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें खूब लाभ होगा. 

आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है. पार्टनर के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताएंगे. स्वस्थ महसूस करेंगे.