ज्योतिष शास्त्र में जब भी किसी ग्रह की युति होती है तो वो बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही फलदायी भी माना जाता है.
दरअसल, मंगल ग्रह 12 जुलाई को वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं, वृषभ राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं.
जिसके कारण वृषभ राशि में मंगल और गुरु की युति बनने जा रही है. मंगल और गुरु की 12 साल बाद युति बनने जा रही है. इससे पहले ये युति साल 2013 में बनी थी.
गुरु मंगल की युति मेष वालों के लिए लाभकारी मानी जा रही है. हर कार्य में बढ़िया परिणाम प्राप्त होंगे. सफलता के योग बन रहे हैं. लक्ष्यों की मदद से जीवन में धन आएगा. नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा.
गुरु मंगल की युति से कन्या वालों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. किस्मत का साथ भी प्राप्त होगा. जीवन में खुशियों का संचार होगा. व्यापार में उन्नति मिलेगी. खास लोगों से मुलाकात होगी.
गुरु मंगल की युति से वृश्चिक वालों को आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी. लोगों से तालमेल भी अच्छा रहेगा. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. सेहत संबंधी समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी.
गुरु मंगल की युति से धनु वालों को जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी. हर कार्य में पूरी तरह से सफल होंगे. करियर में उन्नति मिलेगी. अच्छा मुनाफा कमाएंगे. समाज में मान सम्मान मिलेगा.
गुरु मंगल की युति से मीन वालों की जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. मानसिक शांति से छुटकारा मिलेगा. नौकरी में बदलाव करने से भी लाभ होगा.