15 दिसंबर तक किसी भी रात कर लें ये एक काम, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

22 Nov 2024

AajTak.In

Getty Images

मार्गशीर्ष माह चल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष 15 दिसंबर तक रहने वाला है. इसके बाद पौष का महीना शुरू हो जाएगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि मार्गशीर्ष माह की किसी भी रात एक खास उपाय करने से पूरे साल धन की कमी नहीं होती है.

1. स्कंदपुराण के अनुसार, मार्गशीर्ष में जो लोग श्रीकृष्ण के समक्ष घी का दीपक जलाकर आराधना करते हैं, उन्हें जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है.

Getty Images

2. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए मार्गशीर्ष में तुलसी की लकड़ी को घिसकर भगवान को तिलक लगाने से पापों का नाश हो जाता है.

3. यदि तुलसी के पौधे में मंजरी आ गई है तो उसे तोड़कर भगवान को जरूर अर्पित करें. आपकी सोई तकदीर अचानक से जाग उठेगी.

4. मार्गशीर्ष में भगवान का शहद से अभिषेक करना उत्तम माना गया है. कहते हैं कि ऐसा करने वालों पर लक्ष्मी-नारायण की हमेशा कृपा बनी रहती है.

5. मार्गशीर्ष में भगवद्गीता का पाठ करना विशेष फलदायी माना गया है. इस माह में 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप प्रतिदिन करना चाहिए.

6. संध्याकाल में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें. आपके मन की हर इच्छा पूरी हो जाएगी.

Getty Images