दिसंबर में बन रहे हैं ये 4 शुभ राजयोग, इन राशियों के लोग बनेंगे धनवान

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन और बदलते हुए चाल से समय-समय पर शुभ राजयोग बनते हैं.

मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, दिसंबर में चार राजयोग बन रहे हैं, जो मंगल, शनि, शुक्र, गुरु और चंद्रमा की युति से बनेगा.

Credit: Credit name

श्रीतपि त्रिपाठी का कहना है कि 2023 का आखिरी महीना दिसंबर कुछ लोगों के लिए खास रहने वाला साबित हो सकता है.

श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, दिसंबर में मंगल ग्रह से रूचक राजयोग और शनि ग्रह से शश राजयोग बन रहा है. 

वहीं, शुक्र ग्रह से मालव्य राजयोग और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है. इन चार राजयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.

आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं, जिनके जातकों को इन चार शुभ राजयोगों से फायदा होने वाला है.

मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना बहुत ही शुभ और शानदार तरीके से बीतेगा. हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.

मेष- 

दिसंबर में बन रहे इन चार राजयोगों का सबसे ज्यादा फायदा तुला राशि के जातकों का ही होगा. सफलताएं हासिल होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

तुला- 

दिसंबर का महीना धनु राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. धन एकत्रित होने के सुभ संकेत हैं. आय में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

धनु-