हथेली की इन 4 रेखाओं को देखकर जानें कितने किस्मत वाले हैं आप

By Aajtak.in

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, किसी भी इंसान के जीवन में भाग्य या हाथ की रेखाओं का बड़ा अहम रोल होता है. 

हथेली, अंगूठे या अंगुलियों पर मौजूद सभी रेखाओं का अपना एक अलग महत्व होता है, जिसे देखकर इंसान के जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है.

हमारे हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो इंसान की उम्र से लेकर मौत के बारे में काफी कुछ कहती हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, किसी इंसान की आयु उसकी कलाई पर मौजूद ब्रेसलेट लाइन की संख्या पर निर्भर करती है. 

ऐसा व्यक्ति जिसके हथेली के बीचों-बीच मौजूद रेखा स्पष्ट, साफ और गहरी हो. सफलता हमेशा उसके कदम चूमती है. 

हथेली के ऊपर अंगुलियों के ठीक नीचे अगर खड़ी रेखाएं हों तो ऐसे इंसान का भाग्य प्रबल होता है. ऐसे लोग पैसा जमा करने में भी माहिर होते हैं. 

मणिबंध के पास से निकलकर अंगूठे और तर्जनी के बीच हथेली को छूती रेखा व्यक्ति की उम्र, मृत्यु का कारण, जिंदगी में आने वाली बड़ी दुर्घटना के बारे में बताता है.

यदि हथेली पर कोई रेखा अंगूठे के नीचे से होकर रिंग फिंगर के निचले हिस्से तक पहुंचता है तो यह संयोग राजयोग के समान होता है. 

तर्जनी और अंगूठे के बीच से शुरू होकर हथेली के दूसरे हिस्से की ओर जाने वाली रेखा व्यक्ति की बुद्धिमता और मानसिक स्थिति को बताता है.