सनातन धर्म दास प्रभु ने बताया, कौन सी 5 आदतें आपको कर देंगी बर्बाद

कहा जाता है कि किसी व्यक्ति की आदतें ही बता देती हैं कि वह इंसान जीवन में कितना सफल होगा.

करियर टिप्स

आपकी आदतें आपको सफल बना सकती हैं, एक बढ़िया मुकाम तक पहुंचा सकती हैं. लेकिन यही आदतें आपको बर्बाद भी कर सकती हैं.

ऐसी कई चीजें होती हैं जो हमारे लिए अच्छी नहीं होती हैं, फिर भी वो हमारी आदतें बन जाती हैं. जो हमें सफल होने नहीं देती हैं.

ऐसे में सफल होने के लिए जरूरी है कि हम उन आदतों की पहचान कर उससे छुटकारा पाएं.

सनातन धर्म दास का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में दूसरों से खुद की तुलना करने की आदते हमें बर्बाद कर देती है.

धर्म दास जी कहते हैं, "उन चीजों पर फोकस करना जो हमारे पास नहीं है. ये आदतें भी खुद को श्रापित करने जैसा है."

सनातन धर्म दास जी के अनुसार, हमेशा डर के साथ जीने की आदत से कई बार हम खुद को दबा देते हैं.

धर्म दास जी कहते हैं कि अपनी पिछली गलतियों या असफलताओं के बारे में ही हमेशा सोचने की आदत भी लोगों को बर्बाद कर देती है.

अपने भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित रहने वाला यानी डे ड्रीमिंग करने वाला इंसान भी जीवन में सफल नहीं हो पाता है.