नए साल पर मंगल की 5 चमत्कारी वस्तुएं संवार देंगी किस्मत, जीवन में होगा लाभ ही लाभ

02 JAN 2025

aajtak.in

नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. नया साल हमारे भीतर नई उमंग, नई आशाएं और नई संभावनाओं को लेकर आता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नया साल बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि ये वर्ष मंगल देवता का साल है.

ज्योतिषियों की मानें तो, नया साल 2025 मंगल देवता का साल होने से यह साल ऊर्जा, साहस और उत्साह से भरपूर होगा.

ग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है वो इसलिए मंगल अगर आप पर मेहरबान हों तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है. लेकिन, कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी में अमंगल का विष घोल देता है. 

तो आइए जानते हैं कि मंगल के अमंगल दोष को दूर करने के लिए नए साल पर किन चीजों का प्रयोग करना चाहिए.

तांबा मंगल की प्रमुख धातु है. यह धातु औषधीय मानी जाती है और तमाम रोगों के निवारण में इसका प्रयोग होता है. इसलिए, नए साल पर मंगल दोष दूर करने के लिए तांबे की अंगूठी या छल्ला जरूर धारण करें.

तांबा

मंगल का प्रमुख रंग लाल होता है. साथ ही मंगल को शक्तिशाली बनाने के लिए भी लाल रंग का ही प्रयोग किया जाता है. नए साल में अगर सेहत खराब है तो सीधे हाथ में जरूर लाल रंग का धागा बांधें.

लाल रंग

गुड़ का भी संबंध मंगल देवता से ही माना जाता है. अगर जीवन से मंगल दोष दूर करना है तो नये साल के हर मंगलवार को मंदिर में जाकर गुड़ का दान जरूर करें. 

गुड़

जौ को मंगल का अनाज माना जाता है. साथ ही, जौ शरीर ऊर्जा भी प्रदान करता है. अगर पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो उसको समाप्त करने के लिए मंगलवार के दिन नदी में जाकर उन जौ को प्रवाहित कर दें.

जौ