घर में रखी ये 5 चीजें कर सकती हैं कंगाल

By: Sumit Kumar 5th Sep 2021

वास्तु के अनुसार, घर में रखी पांच अशुभ चीजें इंसान को  कंगाल कर सकती हैं. पाई-पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज.

घर में खराब सामान, कबाड़ बिल्कुल नहीं होना चाहिए. घर में लगे जाले भी इंसान की बर्बादी का कारण बन सकते हैं.

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू कभी घर में सीधी ना खड़ी करें. शाम के वक्त झाड़ू लगाने से बचें.

घर में रखी तिजोरी के पास कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में धन की कमी होती है.

जिस घर में कबूतर का घोंसला होता है वहां दरिद्रता आती है. इसलिए घर के छज्जे पर कभी कबूतर को घोंसला ना बनाने दें.

घर में कबूतर का अंडा फूटना आगामी आर्थिक संकट का सूचक माना जाता है. ऐसा होना बेहद अशुभ है.

कांटेदार पौधे घर में आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकते हैं. इसलिए इस तरह के पौधे घर में लगाने से बचें.

ऐसे पौधे जिनके अंदर से सफेद पदार्थ निकलता है, उन्हें घर या आंगन में रखना  भी वास्तु शास्त्र में निषेध बताया गया है.

जिन घर की दीवारों में सीलन होती है, वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती है. घर के नल से पानी का लीक होना भी अशुभ होता है.

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...