28 दिसंबर 2022 सुमित कुमार

न्यू ईयर की शाम ये चीजें खाने से पूरे साल मिलेगा गुडलक

क्या साल 2022 आपके लिए अनलकी रहा है? अगर हां, तो न्यू ईयर पर कुछ शुभ चीजें खा कर आप नए साल 2023 को बेहतर बना सकते हैं.

केक- बर्थडे, एनिवर्सरी पार्टी केक के बिना बिल्कुल अधूरी है. केक न सिर्फ  न्यू ईयर पार्टी की रौनक बढ़ाता है, बल्कि गुडलक भी लाता है.

नूडल्स- नूडल्स की लंबाई को दीर्घायु से जोड़ा जाता है. इसलिए चीन-जापान के लोग न्यू ईयर की शाम को नूडल्स खाना कभी नहीं भूलते.

दाल- न्यू ईयर पर दाल खाने से सालभर आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. अमेरिका में तो लोग न्यू ईयर की शाम को लोभिया भी खाते हैं.

फल- स्पेन और मेक्सिको में साल के 12 महीनों को शुभ बनाने के लिए मध्य रात्रि में 12 अंगूर खाने की परंपरा है.

हरी सब्जियां- न्यू ईयर पर हरी सब्जियां खाने से भी गुडलक मिलता है. पालक या सरसों जैसी हरी सब्जियां धन का प्रतिनिधित्व करती हैं.

मछली- नए साल पर आप मछली से बनी डिश का भी जायका ले सकते हैं, क्योंकि इसे संपन्नता का प्रतीक समझा जाता है.

चूंकि मछली आगे की ओर तैरती हैं और इसकी चमकीली त्वचा चांदी का प्रतीक होती है, इसलिए न्यू ईयर पर इसे एक लकी फूड समझा जाता है.

अनाज- चावल या जौ जैसे पककर फूलने वाले अनाज संपन्नता का प्रतीक होते हैं. इनमें अपशकुन, नकारात्मकता को सोखने की शक्ति होती है.