20 Aug, 2023
20 Aug, 2023
मेष- खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें. प्रेम नेह के मामलों में बहकावे में न आएं. अहंकार से दूर रहें. उचित समय का इंतजार करेंगे. स्मार्ट वर्किंग रहेगी.
20 Aug, 2023
वृष- परिवार के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. साथियों के मध्य प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. व्यापार बेहतर बनेगा. प्रलोभन में नहीं आएंगे. धैर्य और धर्म बढ़ेंगे.
20 Aug, 2023
मिथुन- लेनदेन में स्पष्टता लाएंगे. उत्साह से कार्य करेंगे. व्यापार स्थापित करने की सोच रखेंगे. पराक्रम से जगह बनाए रखेंगे. प्रभाव प्रतिष्ठा बने रहेंगे.
20 Aug, 2023
कर्क- आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ सकते हैं. चर्चा सफल होगी. व्यापार व्यवसाय में आगे बने रहेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी.
20 Aug, 2023
सिंह- आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. अपनों के वादे पूरा करेंगे. शुभता बढ़त पर बनी रहेगी. व्यवसायिक मोर्चे पर बेहतर बने रहेंगे.
20 Aug, 2023
कन्या- अपनों को सरप्राइज दे सकते हैं. योजना के अनुरूप कार्य गति रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. व्यवहार विनम्र व मधुर रहेगा. व्यापार व्यवसाय में सलाह से निर्णय लेंगे.
20 Aug, 2023
तुला- आर्थिक विषयों और जिम्मेदारियों के निभाने में लापरवाही न दिखाएं. करीबियों और रिश्तेदारों का सहयोग बना रहेगा. खर्च और निवेश पर नियंत्रण बढ़ाएं.
20 Aug, 2023
वृश्चिक- पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. संपर्क संवाद बेहतर रहेगा. बड़प्पन से काम लें. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. करियर कारोबार में बेहतर रहेंगे.
20 Aug, 2023
धनु- पद प्रतिष्ठा और प्रभाव में बढ़त बनी रहेगी. कारोबारी तेजी दिखाएंगे. रचनात्मकता बनी रहेगी. बड़ों से भेंट होगी. जनकल्याण मामले गति लेंगे.
20 Aug, 2023
मकर- कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्यों से जुड़ेंगे. पुण्यार्जन का प्रयास रहेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सफलता का प्रतिशत बुलंद रहेगा.
20 Aug, 2023
कुंभ- उद्योग व्यापार में निरंतरता बनाए रखेंगे. मेहनत पर भरोसा बनाए रखें. आत्मविश्वास बढ़ाएं. कार्य व्यापार में रुटीन रखेंगे. क्षमा भावना बल पाएगी.
20 Aug, 2023
मीन- लाभ प्रतिशत सामान्य से अच्छा रहेगा. कारोबारी संबंध संवार पर रहेंगे. अनुबंधों में सावधानी रखेंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. ढिलाई से बचें.