आज का

राशिफल

31 Aug, 2023

मेष

31 Aug, 2023

मेष- धनधान्य में वृद्धि होगी. करियर कारोबार में उपलब्धियां बढ़ेगी. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. व्यापार संवार पाएगा.

वृषभ

31 Aug, 2023

वृष- आर्थिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. सहज संवाद एवं संकल्प बनाए रखेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. बड़ी सोच रखेंगे. विभिन्न मामले साधेंगे. सुख सौख्य बनाए रहेंगे.

मिथुन

31 Aug, 2023

मिथुन- आर्थिक विषयों में तेजी बनाए रखेंगे. सकारात्मक समय का अधिकाधिक लाभ उठाएंगे. एक से अधिक स्त्रोतों लाभ की राह खुलेगी.

कर्क

31 Aug, 2023

कर्क- आवश्यक सूचना मिल सकती है. जल्दबाजी में बात न रखें. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. परिजनों की सीख सलाह से कार्य करें.

सिंह

31 Aug, 2023

सिंह- उद्योग एवं वाणिज्यिक कार्यों के प्रति झुकाव बना रहेगा. साझा कार्यों में आगे रहेंगे. प्रभावशाली समय बना हुआ है. गंभीर विषयों में रुचि रहेगी.

कन्या

31 Aug, 2023

कन्या- उधार का लेनदेन न करें. नियम अनुशासन से चलें. ठगों से दूरी बनाएं. सजगता से आगे बढ़ें. व्यर्थ चर्चा पर अंकुश लगाएं. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें.

तुला

31 Aug, 2023

तुला- आर्थिक क्षेत्र में नई सोच से आगे बढ़ेंगे. अनोखे प्रयास बढ़ाएंगे. रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. कार्यकारी पक्ष मजबूत होगा.

वृश्चिक

31 Aug, 2023

वृश्चिक- करियर व्यापार में सफलता मिलेगी. घर परिवार से करीबी बढ़ाएंगे. भव्य वाहन एवं मकान की अभिलाषा बल पाएगी. बड़ी सोच बनाए रखें.

धनु

31 Aug, 2023

धनु- करियर एवं कारोबार संबंधी मेलजोल में सहजता बनाए रहेंगे. भेंटवार्ता में पक्ष में बनेंगी. पेशेवरों को शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साथियों के समर्थन से उत्साहित रहेंगे.

मकर

31 Aug, 2023

मकर- स्वास्थ्य और व्यक्तित्व का ध्यान रखेंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. परिजनों का भरोसा जीतेंगे. उत्सव की रूपरेखा बनेगी. अतिथि सत्कार करेंगे.

कुंभ

31 Aug, 2023

कुंभ- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन लाभ के योग हैं. कला कौशल में वृद्धि होगी. साझा प्रयास फलेंगे. संवाद संपर्क संवरेगा. प्रभाव में वृद्धि होगी.

मीन

31 Aug, 2023

मीन- वित्तीय प्रयासों में सावधानी बढ़ाएंगे. कार्य व्यापार पर फोकस रखेंगे. जल्दबाजी न दिखाएंगे. जोखिम के कार्या से बचेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं.