अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में बहती है गंगा-यमुना, जानें इसकी 6 बड़ी खासियत

इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भव्य हिंदू मंदिर बन चुका है, जिसका उद्घाटन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं.

Credit: PTI

27 एकड़ जमीन पर बने इस हिंदू मंदिर का नाम बीएपीएस हिंदू मंदिर है. आइए आपको इस मंदिर की छह बड़ी खासियत बताते हैं.

Credit: PTI

1. अबु धाबी के इस विशाल हिंदू मंदिर में गंगा-यमुना का पानी भी बहता है. मंदिर के दोनों तरफ गंगा-यमुना के सरोवर बनाए गए हैं, जिनमें इन पवित्र नदियों का पानी बहता है.

Credit: PTI

2. गंगा और यमुना दोनों सरोवर में 12-12 गौमुख बनाए गए हैं, जिनसे गंगा-यमुना का पानी निकलता है. काशी-बनारस की तरह यहां गंगा घाट भी बनाया गया है.

Credit: PTI

3. मंदिर के स्तंम्भों पर रामायण की कहानियों का वर्णन नक्काशी में चित्रित किया गया है. रामजन्म से लेकर सीता स्वयंवर, भरत मिलाप और लंका दहन नक्काशी में वर्णित है.

Credit: PTI

4. मंदिर का निर्माण जयपुर के लाल बलुआ पत्थर से हुआ है. ये वही पत्थर है, जिससे अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है.

Credit: PTI

5. 27 एकड़ जमीन पर बने इस हिंदू मंदिर में सात शिखर दिखाई देते हैं. इन सातों शिखर में अलग-अलग हिंदू देवी-देवताओं को स्थान दिया गया है.

Credit: PTI

6. अबू धाबी के भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण नागरशैली में किया गया है. अयोध्या का नवनिर्मित राम मंदिर भी इसी नागरशैली में बनाया गया है.

Credit: PTI