हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को निषेध बताया गया है. मान्यता है कि इनकी वजह से लोगों को दुख और दरिद्रता घेर लेती है.
शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है इसलिए कुछ कामों को सूर्यास्त के बाद बिलकुल नहीं करना चाहिए.
मेषहिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अच्छा नहीं माना जाता. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और उस घर से सुख-शांति चली जाती है.
झाड़ू ना लगाएंशाम के समय लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा का हमारे घर में आगमन होता है. अगर कोई व्यक्ति इस समय सोता है तो वो इन देवियों के आशीर्वाद से वंचित रह जाता है.
इस समय सोना अच्छा नहींइसके अलावा शाम के समय सोने वाले व्यक्ति को बीमारियां भी घेर लेती हैं.
शाम में ना सोएंमान्यता के अनुसार, शाम के समय कपड़े धोने और सुखाने से परहेज करना चाहिए.
कपड़े धोना या सुखानासूर्यास्त के बाद वातावरण में सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा होती है. ऐसे में वो कपड़ों में प्रवेश कर जाती है और कपड़ों के जरिए इसका प्रभाव लोगों की जिंदगी पर पड़ने लगता है.
ऐसे घर में घर लेती है नेगेटिव एनर्जीसूर्यास्त के बाद दही, दूध, पनीर और नमक का दान करने की भी मनाही होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि दूसरे के घर चली जाती है.
शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को छूना या उसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.