04 FEB 2025
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास कई सेलेब्रिटीज भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले रियलिटी शो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट पारस छाबड़ा भी उनके दर्शन के लिए पहुंचे.
Credit: Instagram
पारस छाबड़ा का सवाल उनके शिष्य ने पूछा और बोले, 'राधे-राधे महाराज जी. लोग आपको ठाकुर जी व राधा रानी का स्वरूप मानते हैं लेकिन आपका भोलापन, आपकी जटाएं, आपकी मुस्कान और वैष्णवता का प्रचार प्रसार मुझे महादेव की याद दिलाता है.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'उन्हीं के दास हम हैं. महादेव ने ही मुझे वृंदावन भेजा है. और ऐसा समझ लो महादेव रूपी बिल्डिंग है, उसमें राधा-कृष्ण निवास करते हैं.'
Credit: Instagram
पारस ने फिर महाराज से कहा, 'महाराज जी, मैंने आपके कहने पर राधा रानी का बहुत नाम लिया. बहुत नाम जाप किया. उससे पहले मुझे बहुत ज्यादा एंग्जाइटी होती थी, डिप्रेशन होता था, मतलब कि तीन-तीन, चार-चार साल घर पर ही रहना.'
Credit: Instagram
'बाहर निकलने से ऐसा डरता था कि लगता था मर जाउंगा. शरीर में कहीं दाना निकल आया तो ऐसा लगता था कि कैंसर हो गया है.'
Credit: Instagram
'लेकिन जब से राधा नाम का जाप मैंने शुरू किया, एंग्जाइटी का ए भी नहीं है. मेरे अंदर डिप्रेशन का भी डर नहीं है.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा, 'बिल्कुल, तो जब हम प्रभु का चिंतन करते हैं और उन्हीं से प्यार करते हैं तो उनकी आभा आने लगती है.'
Credit: Instagram
'भगवान का जाप करें वो हर समस्या का समाधान करेंगे. देखो आपने नाम जप किया, फल आपको मिला.'
Credit: Instagram
'आपने खुद बताया कि नेगेटिव सोच से परेशान हो जाता था. नाम के प्रभाव से उसका कहीं नामो निशान नहीं. आपका चेहरा प्रसन्न और आनंद में लगता है.'
Credit: Instagram