मलमास आज से शुरू, 30 दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

मलमास आज से शुरू, 30 दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

श्रावण मास में पूरे 19 साल बाद अधिक मास लगने जा रहा है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार, ये अधिक मास 18 जुलाई से प्रारंभ होगा और 16 अगस्त तक रहेगा. मलमास में कुछ कार्य वर्जित होते हैं.

1. मलमास में शुभ और मांगलिक कार्य जैसे शादी, विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन सहित कुल 16 संस्कार इस दौरान वर्जित होते हैं.

2. मलमास में लहसुन, प्याज, मांस, मछली, बासी भोजन, मसूर दाल, राई और बैंगन जैसी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए.

3. अधिक मास में विष्णु जी की पूजा होती है और विष्णु जी को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए इस दौरान तुलसी से जुड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

4. मलमास में नया व्यवसाय आरम्भ करना आर्थिक मुश्किलों को जन्म देता है. इसलिए नया काम, नई नौकरी या बड़ा निवेश करने से बचें.

5. इसमें मकान का निर्माण या संपत्ति का क्रय-विक्रय भी वर्जित होता है. इस अवधि में किए गए ऐसे शुभ कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं.

मलमास में भगवान विष्णु का दूध से अभिषेक करें. तुलसी की माला लेकर भगवान विष्णु का जाप करें. और सूर्य को नियमित जल चढ़ाएं.

उपाय