मलमास अमावस्या पर आज ये एक काम करने से होगी धनलक्ष्मी की कृपा, हमेशा रहेंगे मालामाल

मलमास अमावस्या पर आज ये एक काम करने से होगी धनलक्ष्मी की कृपा, हमेशा रहेंगे मालामाल

आज अधिक मास की अमावस्या है. सनातन धर्म में अमावस्या तिथि पर दान, स्नान और पितरों के तर्पण का विधान बताया गया है.

अधिक मास की अमवस्या हर तीन साल बाद आती है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है.

ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा के अनुसार, अधिक मास की अमावस्या पर आज एक विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सकता है.

Getty Images

मलमास की अमावस्या पर यह विशेष उपाय करने वालों के घर कभी धन की कमी नहीं रहती है. ऐसे घरों में सुख-सम्पन्नता बनी रहती है.

अधिक मास की अमवस्या पर अपने घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें और घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में घी का दीपक जलाएं.

उपाय

इस दीपक को सूर्यास्त से पहले प्रज्वलित करें और रात तक जलने दें. शास्त्रों में इस सरल उपाय को बेहद चमत्कारी बताया गया है.

ज्योतिषविद ने बताया कि ईशान कोण में देवताओं का वास होता है और इस दिशा में यह प्रयोग करने से देवताओं की विशेष कृपा होती है.

अधिक मास अमावस्या पर इस प्रयोग को करने वालों के यहां कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है. जीवन में हमेशा आनंद बना रहता है.