अधिकमास की शुरुआत हो चुकी है. अधिकमास का पहला प्रदोष व्रत 30 जुलाई यानी आज रखा जाएगा.
अधिकमास के इस माह में भगवान विष्णु की उपासना की जाती है और प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है.
लेकिन यह प्रदोष व्रत बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह सावन के अधिकमास में पड़ रहा है.
इस दिन भगवान शिव समेत श्रीहरि का पूजन भी किया जाएगा. साथ ही भगवान सूर्य का पूजन किया जाएगा.
आइए जानते हैं कि अधिकमास के पहले प्रदोष व्रत के दिन किन गलतियों से सावधान रहना है.
महिलाएं इस दिन पूजा के दौरान भगवान शिव का अभिषेक दूध में केसर मिलाकर करें. मान्यताएं हैं कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होती है.
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को जौ का आटा अर्पित करें. ऐसा करने से घर खुशहाली बनी रहती है. साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
घर में सुख शांति के लिए रवि प्रदोष के दिन सूर्य देवता को जल में तिल, गुड़, फूल मिलाकर अर्घ्य दें.
रवि प्रदोष व्रत के दिन पूजा के दौरान शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन में सफलता मिलती है.