'जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग का मनोज मुंतशिर को प्रवचन से मिला आइडिया? संत का वीडियो वायरल

22 June 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

फिल्म 'आदिपुरुष' काफी विवादों में है, जिसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

देशभर में विरोध

Credit: Instagram

फिल्म में हनुमान जी (बजरंग) के डायलॉग 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की....' पर भी खूब हंगामा हुआ, जिसे अब बदल दिया गया है. 

डायलॉग पर हंगामा

Credit: Instagram

विवादित डायलॉग को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा, 'बजरंग बली ने जो मेघनाद से कहा है, ये कोई मेरी इजाद की हुई लाइनें नहीं हैं कि मैंने लिख लीं, मैंने सोच लीं या मेरे दिमाग में आ गईं.'

Credit: Instagram

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, 'बिल्कुल यही लाइनें देश के बड़े-बड़े कथावाचकों ने भी कही हैं. मैं चाहूं तो वीडियो भी दिखा सकता हूं.'

Credit: Instagram

इस विवाद के बीच एक संत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रवचन में ऐसी ही लाइनें बोलते दिख रहे हैं. 

Credit: Instagram

संत के प्रवचन के वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि आदिपुरुष मूवी के डायलॉग इसी संत के प्रवचन से कॉपी किए गए हैं.

Credit: Instagram

संत के प्रवचन का यह वीडियो ISKCON Dwarka के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनल पर 8 महीने पहले अपलोड हुआ था.

Credit: Instagram

वीडियो में जो संत प्रवचन देते दिख रहे हैं, उनका नाम अमोघ लीला दास है जो इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष, मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: Instagram

जब हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी थी, उस किस्से को बताते हुए अमोघ लीला दास ने वीडियो में कहा, 'घी किसका? रावण का, कपड़ा किसका? रावण का, आग किसकी? रावण की, जली किसकी? रावण की.'

Credit: Instagram

अमोघ लीला दास ने लंका दहन के बारे में बताते हुए वीडियो में कहा, 'हनुमान जी बेस्ट मैनेजर थे. उन्होंने बिना किसी रिसोर्स के ही लंका फूंक दी. यानी कि आग लगाने के लिए घी, कपड़ा, आग सभी रावण का ही था.'

Credit: Instagram