16 Sep 2024
Credit: Aajtak.in
अदिति राव हैदरी ने आखिरकार अपने मंगेतर और अभिनेता सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
दोनों ने सगाई की तरह ही शादी भी गुपचुप तरीके से अपने परिवार की मौजूदगी में की है. अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी शादी का ऐलान तस्वीरों के जरिए किया.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
यूं तो अदिति-सिद्धार्थ ने बेहद सादगी के साथ एक-दूसरे के साथ जन्म-जन्म का रिश्ता जोड़ा, लेकिन उनकी शादी को खास बनाने का काम उनका वेडिंग वेन्यू कर रहा था.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
अदिति-सिद्धार्थ ने तेलंगाना स्थित 400 साल पुराने 'श्री रंगनायका' मंदिर में फेरे लिए, जो एक्ट्रेस के परिवार के लिए बेहद खास है.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
'श्री रंगनायका' तेलंगाना का सबसे पुराना मंदिर है और इसे 18वीं शताब्दी में वानापर्थी संस्थानम के राजाओं द्वारा बनाया गया था. यह मंदिर हैदराबाद से 160 किलो मीटर दूर स्थित है.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
एक्टर्स के वेडिंग वेन्यू के साथ ही उनका लुक भी बहुत खास था. Wedding Album में दोनों को साउथ इंडियन लुक में देखा गया, जो फैंस का दिल चुरा रहा है.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
अदिति को गोल्डन कलर की साड़ी में दुल्हन बने देखा गया, जिसमें चौड़ा बॉर्डर था. उन्होंने इसे गोल्डन लाइनिंग वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए सोने-रूबी की जूलरी कैरी की थी. उन्होंने गले में नेकलेस, कानों में झुमके, हाथों में कड़े और बालों में गजरे के साथ लुक कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
अदिति का मेहंदी डिजाइन भी उनके लुक की तरह बहुत सिंपल था. एक्ट्रेस के हाथों पर चांद बना था.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने वाइट शर्ट और वाइट मुंडू धोती पहनी थी. उनकी धोती पर गोल्डन बॉर्डर था, जो साउथ कल्चर में बहुत मायने रखती है.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@aditiraohydari
अदिति-सिद्धार्थ की शादी तस्वीरें हमें आलिया भट्ट-अर्जुन कपूर की फिल्म '2 स्टेट्स' में उनकी शादी की याद दिलाती हैं.
Credit: Instagram/@aditiraohydari