प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने में होती है दिक्कत तो आज ही अपना लें ये दिनचर्या

29 nov 2024

aajtak.in

ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी  वृंदावन के जाने माने उपदेशक बाबा प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ीं समस्याओं का हल बताते हैं.

ठीक उसी तरह उन्होंने बताया कि सुबह उठने में अगर दिक्कत हो रही है तो एक दिनचर्या बनाएं जिसे आपको रोजाना अपनाना है.

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'दिनचर्या ऐसी बनानी चाहिए जिसमें प्रात:काल से शयनकाल तक 1 मिनट भी खाली न हो.'

' उस दिनचर्या का कभी उल्लंघन नहीं करना चाहिए. जिस समय कार्य करने का आदेश दिया गया है उसी समय वो कार्य करना चाहिए.'

प्रेमानंद जी आगे कहते है कि नियम से चलोगे तो परमानंद की तरफ आगे बढ़ोगे और सिद्धि भी प्राप्त होगी.

'बार बार दिनचर्या, मंत्र और नाम का परिवर्तन नहीं होना चाहिए. साथ ही, खाने पीने का और जगने का बिल्कुल नियमित समय होना चाहिए.'

प्रेमानंद जी बताते हैं कि भगवत प्राप्ति करनी है तो आपके वस्त्र पहनने का ढंग, बोलने का ढंग सात्विक होना चाहिए.

' साथ ही अपने मन पर हर समय दृष्टि रखनी चाहिए. क्योंकि मन ज्यादातर बुरी सलाह ही देता है और उसको नहीं मानना चाहिए. '