शनिवार को शनिदेव की पूजा की जाती है. उनको न्याय का देवता भी कहा जाता है.
इसलिए व्यक्ति के द्वारा किए गए अच्छे या बुरे कर्मों का फल भी शनि देवता द्वारा दिया जाता है.
शनि हमारे जीवन पर कई तरह से असर डालते हैं और अक्सर उनकी शक्ति को ना पहचानने वाले उनकी टेढ़ी नजर का शिकार हो जाते हैं.
यहां हम आपको उन उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप शनिदेव की टेढ़ी नजर से बच सकती हैं.
कभी भी शनि के किसी ऐसी मूर्ति के दर्शन ना करें जिसमें शनि की आंखें बंद हो.
हर शनिवार के दिन लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के सामने खड़े हों.
रोज शाम पश्चिम दिशा की ओर दीपक जलाकर शनि देव के मंत्र का जाप करें.
जीवन में ईमानदार बनें, सत्य बोलें और बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें.
तुलसी के पौधे में और पीपल में जल डालें.
शनिवार सायंकाल सरसों के तेल का दीपक चौराहे या पीपल के नीचे जलाएं.
कभी भी हरे पेड़ ना काटें, गर्भपात ना करवायें.
सूर्योदय के पूर्व अवश्य जागें और शिव जी की उपासना करें.
शनि देव के मूल मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें.