वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह गोचर करता है या युति करता है तो वह बहुत ही खास माना जाता है.
दरअसल, 9 अप्रैल को बुध मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और शुक्र पहले से ही वहां विराजमान हैं. जिसके कारण बुध शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
इसके अलावा, सूर्य भी मीन राशि में विराजमान हैं जिसके कारण बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं. जब भी ये योग बनते हैं तो जातक को धन लाभ होता है.
यानी 9 अप्रैल को मीन राशि में लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग बनने जा रहा है. यह योग 100 साल बाद बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि मीन राशि में लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग बनने से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग से वृषभ वालों को लाभ होगा. अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. खूब लाभ होगा. व्यापार में भी लाभ होगा. मां लक्ष्मी की कृपा से ज्यादा धन कमाएंगे.
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग सिंह वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाली है. तरक्की के योग बन रहे हैं. निवेश से भी लाभ होने की संभावना बन रही है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग मीन राशि में ही बनने जा रहा है. मीन वालों के लिए ये दोनों योग अनुकूल साबित होने वाले हैं. व्यापारी वर्ग के लिए ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.