2 MAR 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह के गोचर और बदलती चाल का प्रभाव सीधा देश दुनिया पर पड़ता है.
दरअसल, मार्च में मीन राशि में 6 ग्रहों एक साथ आएंगे जो बहुत ही दुर्लभ संयोग माना जा रहा है. 27 फरवरी 2025 को शुक्र ने मीन राशि में प्रवेश किया और 14 मार्च 2025 को सूर्य भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
उसके बाद चंद्रमा 28 मार्च में मीन में जाएंगे, 29 मार्च को शनि भी मीन में प्रवेश करेंगे, बुध भी मीन में है और राहु भी मीन राशि में पहले से विराजमान हैं.
यानी 29 मार्च को मीन राशि में 6 बड़े ग्रह बुध, सूर्य, चंद्रमा, शुक्र, शनि और राहु के आने से एक दुर्लभ संयोग का निर्माण होगा.
मीन में 6 ग्रहों के संयोग से मिथुन वालों का अच्छा समय शुरू होगा. करियर और बिजनेस में तरक्की मिलेगी. ऑफिस के कार्यों में बदलाव होगा. मेहनत का अच्छा फल प्रदान होगा.
मिथुन वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. साथ ही, पुराने निवेश से अच्छा लाभ होगा. परिवार के साथ रिश्ते अच्छे होंगे. सेहत भी अच्छी रहेगी.
6 ग्रहों के संयोग से कर्क वालों की स्थिति बहुत ही अच्छी होने वाली है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. छात्रों को परिक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं.
6 ग्रहों के संयोग से धनु वालों के लिए ये समय लाभकारी होने वाला है. प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस प्राप्त होगी. प्रॉपर्टी खरीदने से लाभ होगा. नौकरी में तगड़ा लाभ होगा.