18 साल बाद मीन में राहु सूर्य आएंगे एक साथ, इन राशियों को रहना होगा सावधान

14 मार्च को सूर्य का गोचर मीन राशि में होने जा रहा है. वहीं, मीन राशि में राहु पहले से ही विराजमान हैं.  

दरअसल, मीन राशि में सूर्य राहु की युति बनने जा रही है. जिसको ग्रहण योग के नाम से जाना जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण योग बहुत ही अशुभ माना जाता है. जिसकी भी कुंडली में ये योग बनता है उसे जीवन में अशुभ परिणाम ही प्राप्त होता है. 

राहु सूर्य की युति से बनने जा रहे ग्रहण योग कुछ राशियों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आएगा तो आइए जानते हैं कि कौन सी वो राशियां हैं जिनको 1 महीने तक सावधान रहना होगा. 

14 मार्च को बनने जा रहे ग्रहण योग से सिंह वालों को सावधान रहना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. इस समय बिजनेस से जुड़ी कोई भी डील न करें. साथ ही अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वरना अनबन हो सकती है. 

सिंह

14 मार्च को बनने जा रहे ग्रहण योग से तुला वालों का अशुभ समय शुरू होगा. इस समय किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. पार्टनर के साथ नोक झोंक हो सकती है. कार्यक्षेत्र में दुश्मनों से सावधान रहना होगा. 

तुला

14 मार्च को बनने जा रहे ग्रहण योग से कुंभ वालों को प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होंगे. खर्चों में अत्यधिक बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी सावधान रहना होगा. परिवार के साथ मनमुटाव हो सकता है. 

कुंभ

सूर्य राहु की युति से मीन वालों को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मीन वाले कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. थोड़ा सेहत का भी ख्याल रखें. वाद विवाद हो सकता है.

मीन