8 FEB 2025
aajtak.in
ज्योतिषीय नजरिए से, मार्च 2025 का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि मार्च में एक बड़ी खगोलीय घटना घटित होने वाली है.
मार्च में 6 ग्रह मीन राशि में एक साथ आएंगे, जो बहुत ही खास दुर्लभ संयोग माना जा रहा है.
दरअसल, राहु शुक्र मीन राशि में पहले से ही विराजमान होंगे. वहीं, 29 मार्च को शनि का भी मीन राशि में गोचर होगा. साथ ही, बुध भी मीन राशि में ही होंगे.
इसके अलावा, 14 मार्च को सूर्य भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 28 मार्च को चंद्रमा भी मीन राशि में आ जाएंगे. जिसके बाद 29 मार्च को 6 ग्रह एक साथ मीन में एकत्रित हो जाएंगे.
ग्रहों के इस महासंयोग से कुछ राशियों को लाभ होगा. तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मार्च में बनने जा रहा ग्रहों का महासंयोग वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. आर्थिक लाभ होगा. यह समय वृषभ वालों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है.
मार्च में बनने जा रहे ग्रहों के इस महासंयोग से मिथुन वालों का अच्छा समय शुरू होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. नौकरी में इंक्रीमेंट और प्रमोशन पाएंगे.
कन्या वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापारियों को खूब मुनाफा होगा. शुभ समाचार मिलेंगे.
मकर वालों के जो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उनकी चिंता समाप्त होगी. कर्ज या खर्च से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है. पैसों से जुड़े कार्य तेजी से पूरे होंगे.
कुंभ वाले करियर और कारोबार में लाभ हो सकता है. पेशवर जीवन में मन मुताबिक सफलता मिलेगी. अधिकारी वर्ग से सम्मानित हो सकते हैं.