अहोई अष्टमी पर 600 साल बाद बनने जा रहा है ये शुभ संयोग, ये राशियां रहेंगी लकी

अहोई अष्टमी इस बार 5 नवंबर, रविवार की है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अहोई अष्टमी का पर्व कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है. 

इस दिन माताएं अपने पुत्रों की लंबी उम्र के कामना करती हैं और उनकी खुशहाली के व्रत भी रखती हैं. 

इस बार की अहोई अष्टमी बेहद खास रहने वाली हैं क्योंकि इस अहोई अष्टमी पर रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है, जो कि 600 साल बाद बनने जा रहा है.

साथ ही 3 नवंबर को मंगल और शनि का गोचर होने जा रहा है, जिसका पूरा प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि अहोई अष्टमी पर 600 साल बाद बनने जा रहा दुर्लभ संयोग किन राशियों के लिए शुभ रहेगा. 

अहोई अष्टमी सिंह राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा. सिंह राशि वालों की इस समय आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस शुभ संयोग से विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं. 

सिंह

सिंह वालों के पराक्रम में वृद्धि होगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन संबंधी मामलों में यह गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. 

अहोई अष्टमी तुला राशि वालों के लिए लाभप्रद रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की और आय वृद्धि के योग हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलने वाला है. जमीन या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए ये समय उत्तम रहेगा. सेहत के लिहाज से भी ये समय अच्छा रहेगा.

तुला

अहोई अष्टमी पर धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. जमीन से जुड़े मामलों से उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए ये समय शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.

धनु