अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ संयोग, जरूर कर लें ये एक काम

2 मई 2022

(Image credit: Getty images)

अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को है. अक्षय तृतीया को आखातीज या अक्षय तीज के नाम से भी जाना जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन को काफी शुभ माना जाता है और इस दिन किसी भी काम को करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती. 

(Image credit: Reuters)

अक्षय तृतीया साल के 4 सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक है. इस दिन शादी, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे कई शुभ काम होते हैं. 

(Image credit: AFP)

हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर ग्रहों का अद्भुत संयोग भी बन रहा है, जिससे महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन पंच महायोग बन रहा है. 

(Image credit: Getty images)

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी या नई चीजों की खरीदारी करना बहुत शुभ रहेगा. 

(Image credit: Getty images)

इस दिन सूर्य मेष राशि, चंद्रमा कर्क राशि, शुक्र और गुरु मीन राशि और शनि स्वराशि कुंभ में रहेंगे. जो काफी शुभ होंगे.

अक्षय तृतीया पर ग्रहों की स्थिति के अलावा केदार, शुभ कर्तरी, उभयचरी, विमल और सुमुख नाम के पांच राजयोग भी बन रहे हैं. 

(Image credit: Getty images)

ज्योतिषविदों की मानें तो ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग अगले 100 साल तक नहीं बनेगा.

(Image credit: Getty images)

इस दिन सोने-चांदी की चीजें घर खरीदकर लाने से सुख-समृद्धि बढ़ेगी. इस दिन की गई खरादीरी से लंबे समय तक शुभ परिणाम मिलेंगे.

(Image credit: Getty images)

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...