By: Aaj Tak

अक्षय तृतीया पर तिजोरी में रखें ये 5 चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा


अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 22 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा.


अक्षय तृतीया पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन तिजोरी में कुछ विशेष चीजें रखने से पैसा चुम्बक की तरह खिंचा आता है.


अक्षय तृतीया के दिन चांदी का एक सिक्का लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे व्यवसाय में लाभ होगा. धन की कमी नहीं होगी.

चांदी का सिक्का


अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी का पूजन करें. पूजा के बाद पुराने चांदी के सिक्के के साथ पीली कौड़ी को अपने घर की तिजोरी में लाकर रख दें.

पीली कौड़ी


इस दिन शंखपुष्पी की जड़ को देवी-देवताओं की तरह पूजें और इसे चांदी की डिब्बी में प्रतिष्ठित करके धन की पेटी या तिजोरी में रख दें.

शंखपुष्पी की जड़


इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. कहते हैं कि जिस घर में इसे रखा जाता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.


धन प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया पर आप तिजोरी में कुबेर यंत्र भी स्थापित कर सकते हैं. इस यंत्र को विधिवत पूजन से तिजोरी में रखें.

कुबेर यंत्र


अक्षय तृतीया पर लघु नारियल यानी श्रीफल को लाल कपड़े में बांधकर उसे अपने गल्ले या तिजोरी में रखें. इससे धन में वृद्धि होती है.

श्रीफल