अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. इस बार अक्षय तृतीया पर गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का भी निर्माण होने वाला है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग करीब 100 साल बाद बन रहा है. ऐसे में अक्षय तृतीया तीन राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकती है.
मेष- आपको अचानक से धन की प्राप्ति होगी. संपत्ति आदि खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी.
परिवार में मेल-मिलाप रहेगा. बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. एकाग्रता बेहतर होने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छा करेंगे.
Credit: Getty Images
कर्क- करियर में नई ऊंचाइयों को छुएंगे. नौकरी में तरक्की और बड़ा पद मिल सकता है. आय बढ़त पर रहेगी. आय के स्रोत एक से अधिक हो सकते हैं.
आपको किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. धन का संचय असानी से होगा और खर्चों पर लगाम रहेगी. घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.
सिंह- कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. रिश्तों से कड़वाहट दूर होगी. सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं है.
साथ ही, पैसे से जुड़ीं समस्याएं समाप्त होंगी. उधार या कर्ज में दिया धन वापस मिल सकता है. दोस्तों-रिश्तेदारों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.