इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया एक बड़े ही शुभ संयोग में आ रही है.
दरअसल, अक्षय तृतीया पर गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है. अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग करीब 100 साल बाद बन रहा है.
Credit: Pixabay
मेष- आपके धन और वाणी भाव में गजकेसरी योग का प्रभाव दिखेगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. सफलता और उन्नति के अवसर हाथ लगेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
पिछले कुछ समय से आपकी आर्थिक स्थिति जो खराब हो रही थी, उसमें सुधार आने की प्रबल संभावनाएं हैं. पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. वाणी से लोगों को आकर्षित करेंगे.
कर्क- आपके रुके या अटके काम तेजी से पूरे होंगे. करियर में ऊंची उड़ान भरने का समय है. विदेश में पढ़ने या घूमने का सपना पूरा हो सकता है.
साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. शादी-विवाह के प्रस्ताव भी आपको मिल सकते हैं.
सिंह- व्यापारी वर्ग के लोगों को मुनाफे के कई सौदे हाथ लगेंगे. कोई अच्छी डील हाथ लग सकती है. करियर में शानदार मौके आपका इंतजार कर रहे हैं.
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट जैसे योग बनते दिख रहे हैं. परिवार में सुख शांति रहने से मन खुश रहेगा.