इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया साल की सबसे शुभ तिथि और सर्वसिद्ध मुहूर्त माना जाता है.
कहते हैं कि इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और नई वस्तुएं खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-संपन्नता का वरदान देती हैं.
ज्योतिषविद कहते हैं कि अक्षय तृतीया जैसे अबूझ मुहूर्त में कुछ गलतियों से बचना चाहिए. इस दिन शाम के वक्त तीन गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.
झाड़ू- ऐसी मान्यताएं हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी का वास झाड़ू में होता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन शाम के समय घर में झाड़ू न लगाएं.
यह नियम न केवल अक्षय तृतीया, बल्कि अन्य किसी दिन भी समान रूप से लागू होता है. ऐसी गलती करने वाले लोग मां लक्ष्मी को नाराज कर देते हैं.
मुख्य द्वार- अक्षय तृतीया की शाम घर के मुख्य द्वार पर कूड़ा-कचरा या गंदगी बिल्कुल न फैलाएं. ऐसी चौखट से मां लक्ष्मी उल्टे पैर लौट जाती हैं.
अक्षय तृतीया की शाम घर की चौखट पर दीये जरूर जलाएं. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों से बना वंदनवार लगाना न भूलें.
अक्षय तृतीया पर घर में क्लेश या झगड़ा न करें. महिलाओं या बुजुर्गों का अपमान न करें. इस दिन घर के द्वार पर आए लोगों को खाली हाथ न भेजें. कुछ न कुछ दान जरूर करें.