सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ त्योहार माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, अक्षय तृतीया पर कुछ खास उपाय करने चाहिए जिनसे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
वहीं, अक्षय तृतीया पर माता तुलसी की उपासना और उनसे जुड़े उपाय जरूर करने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि माता तुलसी मां लक्ष्मी का ही एक रूप हैं.
तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर तुलसी से जुड़े कौन से शुभ उपाय करने चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक रहता है.
इसके अलावा, इस दिन तुलसी के पौधे की उपासना करनी चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करें 'ऊं नमो तुलसी देव्याय'. जिससे मां लक्ष्मी के साथ साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
वहीं, अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर तुलसी की जड़ जरूर बांधनी चाहिए. इस एक उपाय से मां लक्ष्मी जातक को धन-दौलत प्रदान करती हैं.
साथ ही, अक्षय तृतीया के दिन तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में भी रख देना चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.