अक्षय तृतीया इस बार 10 मई यानी आज है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
अक्षय तृतीया का अर्थ होता है जिसका कभी भी क्षय नहीं होता या जो कभी खत्म नहीं होती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, अक्षय तृतीया के दिन सोना तो खरीद ही सकते हैं लेकिन, उसके अलावा भी कुछ सस्ती चीजें खरीदी जा सकती हैं.
तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर कौन सी सस्ती चीजें खरीदनी चाहिए.
अक्षय तृतीया पर झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि झाड़ू मां लक्ष्मी का ही रूप मानी जाती हैं.
अक्षय तृतीया पर नमक खरीदना भी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन नमक का दान जरूर करना चाहिए. पितृ प्रसन्न होते हैं.
जौ भी सोने के समान होता है. अक्षय तृतीया के दिन आप जौ खरीद कर घर ला सकते हैं और दान भी कर सकते हैं.
कौड़ी को अक्षय तृतीया के दिन जरूर खरीदना चाहिए. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के समय इन्हें अर्पित करें और कौड़ी की पूजा करें.