हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी और इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है.
इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शनि कुंभ राशि में शश राजयोग का निर्माण भी करेंगे.
दरअसल, अक्षय तृतीया पर शनि 100 साल बाद शश राजयोग का निर्माण करने जा रहे है, जो कि बेहद अद्भुत माना जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन शनि शश राजयोग बनाकर किन राशियों की साढ़ेसाती का प्रभाव कम करेंगे.
अक्षय तृतीया शनि की कृपा से मेष वालों को अचानक धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में तरक्की पाएंगे. व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा.
अक्षय तृतीया पर शनि का शश योग वृषभ वालों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है. निवेश से भी लाभ होगा. पदौन्नति प्राप्त हो सकती है. परिवार में खुशियों का संचार होगा.
अक्षय तृतीया पर सिंह वालों पर शनि अपनी कृपा दृष्टि बरसाएंगे. जितना कम खर्चें करेंगे उतना ही लाभ होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे.
अक्षय तृतीया पर शनि का शश योग कुंभ में ही बनने जा रहा है. तो कुंभ पर साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.