By: Aaj Tak

अक्षय तृतीया पर आज घर लाएं ये 5 सस्ती चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी


आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. वैशाख महीने का बहुत बड़ा महत्‍व माना जाता है. इस महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. 


अक्षय तृतीया का मतलब है ऐसी तिथि जिसका कभी भी क्षय नहीं होता या जो कभी खत्म नहीं होती. 


आज के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन सोने की खरीदारी के अलावा भी ऐसी कई चीजें होती हैं जिसे आज के दिन घर लाने से शुभ फल मिलता है. 


अगर आप भी पैसों से जुड़ी कोई परेशानी झेल रहे हैं तो इस दिन मां लक्ष्मी को प्रिय ये चीजें घर जरूर लाएं. 


अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की चरण पादुकाएं घर लाकर रोजाना उसकी पूजा करने से लाभ मिलता है.

मां लक्ष्मी की चरण पादुकाएं 


माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है. घर में उनका वास बनाए रखने के लिए उनकी प्रिय कौड़ी इस दिन जरूर लाएं. 

कौड़ी 


अक्षय तृतीया पर एकाक्षी नारियल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है.

एकाक्षी नारियल


अक्षय तृतीया पर घर में श्रीयंत्र और स्फटिक से बना हुआ कछुआ लाने से पैसों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

श्रीयंत्र


अक्षय तृतीया पर माता की सबसे प्रिय चीज दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से घर में धन संपदा में इजाफा होता है. आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होता है.

दक्षिणावर्ती शंख