अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार शनिवार, 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया पर सोने की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आप सोना खरीदने में असमर्थ हैं तो 3 शुभ चीजें खरीदकर ला सकते हैं.
आप चांदी का कोई छोटा सा आभूषण घर लेकर आ सकते हैं. आप चांदी की बिछिया, अंगूठी या कोई अन्य आभूषण खरीदकर ला सकते है.
अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है. इस दिन घड़ा खरीदकर घर में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है.
अक्षय तृतीया के दिन पीतल या तांबे के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. आप पीतल या ताम्बे से बनी मां लक्ष्मी की प्रतिमा भी ला सकते हैं.
इसके अलावा, माता लक्ष्मी को कौड़ी बेहद प्रिय हैं. इसलिए अक्षय तृतीया पर आप इसे खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर सकते हैं.
घर में पारद शिवलिंग रखना भी बहुत शुभ होता है. अक्षय तृतीया पर आप पारद शिवलिंग लाकर उसे मंदिर में विधिवत स्थापित कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन धातु का कछुआ खरीदकर घर में रखने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. घर के सदस्यों को रोग कभी नहीं सताते है.