आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं.
कहते हैं कि अक्षय तृतीया की रात तीन उपाय करने से लक्ष्मी-कुबेर आपके द्वार खिंचे चले आते हैं. आइए आपको ये उपाय बताते हैं.
अक्षय तृतीया पर चांदी, तांबा या पीतल से बने पात्र घर लेकर आएं और इसमें चावल भरकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें.
इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि की कामना करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी.
एक थाली में केसर से स्वस्तिक बनाएं. उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.
इसके बाद महालक्ष्मी यंत्र को अपने लॉकर, तिजोरी या रुपये-पैसे के स्थान पर रख दें. आपके घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के सामने 3 इलायची रखें और शुक्र देव का ध्यान करते हुए उनकी उपासना करें. उनके मंत्रों का जाप करें.
आखिर में तीनों इलायची एक कटोरी में रखें और उन्हें कपूर के साथ जलाएं. इलायची पूरी तरह जल जाने के बाद उसे तुलसी के पौधे में डाल दें.