By: Aaj Tak

अक्षय तृतीया पर सालों बाद बृहस्पति गोचर, इन 4 राशियों में तरक्की के योग


इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया पर सालों बाद बृहस्पति का गोचर होने जा रहा है.


इस दिन देवगुरु बृहस्पति मीन से मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. यह अद्भुत संयोग 4 राशियों को लाभान्वित कर सकता है.


मेष- कारोबार के लिहाज से समय अनुकूल नजर आ रहा है. खरीद-बिक्री में लाभ होगा. रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है.


मिथुन- मिथुन राशि वालोंं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पुराने रोग खत्म होंगे. छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं.


कर्ज या उधार में फंसा धन आपको वापस मिल सकता है. लंबे समय से रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होने लगेंगे.


सिंह- मान सम्मान में वृद्धि होगी. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. सुखद यात्रा पर जा सकते हैं.


धनु- आर्थिक लाभ होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी.


परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. जीवनसाथी के भी साथ रिश्ते में मिठास आएगी. तनाव से बचेंगे.