हर साल वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया धनतेरस और दिवाली जितनी ही शुभ तिथि होती है. कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से कभी धन की कमी नहीं होती है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि तिजोरी या धन के स्थान पर तीन चीजों को रखना अशुभ होता है. इसलिए अक्षय तृतीया से पहले इन्हें वहां से हटा ले.
तिजोरी के पास कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. तिजोरी के पास झाड़ू रखने से धन की हानि होती है. धन के संचय में समस्या आती है.
तिजोरी के पास कभी भी काला कपड़ा नहीं रखना चाहिए. यही नहीं, तिजोरी में गहने या धन को कभी काले कपड़े में लपेटकर न रखें.
तिजोरी या धन के स्थान के पास कभी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. जूठे हाथों से भी पैसों को कभी न छूएं.
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की चीजें खरीदना शुभ होता है. अगर ये सब खरीदना आपके लिए संभव नहीं है तो कुछ सस्ती चीजें घर ला सकते हैं.
आप पीली कौड़ी, दक्षिणमुखी शंख, मिट्टी का मटका, मिट्टी का दीपक, नमक या पीली सरसों भी खरीदकर ला सकते हैं.