अक्षय तृतीया का त्योहार इस साल 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन सोने के आभूषण खरीदकर घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
अक्षय तृतीया पर कुछ गलतियां करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. इसलिए इस दिन भूलवश भी 6 गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1. अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा में तुलसी दल का प्रयोग होता है. लेकिन इस दिन स्नान किए बगैर तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए.
2. अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर बिल्कुल न आएं. इस दिन सोने, चांदी या किसी अन्य धातु से बनी चीज घर लेकर आ सकते हैं.
3. अक्षय तृतीया के दिन कुछ लोग सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जबकि भगवान विष्णु के बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है.
4. अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रखें. घर के जिन हिस्सों में अंधेरा रहता है, वहां दीया जरूर जलाएं.
5. अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्मचर्य नियम का पालन करें. तामसिक चीजों से दूर रहें. लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें.
6. अक्षय तृतीया पर दिन में सोने से बचें. अपने द्वार से निर्धन व्यक्ति को खाली हाथ न जाने दें. उन्हें भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें.