हर साल वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा.
शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर घर में दीप जलाना बहुत शुभ होता है. इस दिन घर में छह जगहों पर दीपक जलाएं तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धन की प्राप्ति होती है.
1. अक्षय तृतीया पर शाम के वक्त घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. कहते हैं कि इस दिशा में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर महाराज का वास होता है.
2. अक्षय तृतीया की रात घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जरूर जलाना चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी का आगमन यहीं से आपके घर में होता है. आप चाहें तो यहां एक रंगोली भी बना सकते हैं.
3. घर में जिस स्थान पर तिजोरी या धन रखने की व्यवस्था की गई है, वहां भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे घर में धन की आवक भी बढ़ेगी.
4. यदि घर के आंगन या छत पर तुलसी का पौधा रखा है तो एक दीपक वहां भी जलाएं. कहते हैं कि तुलसी के पौधे में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है.
5. यदि घर के पास कोई नल, कुआं या पानी का कोई अन्य स्रोत है तो उसके पास दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
6. आप चाहें तो घर के पास किसी मंदिर में भी एक दीपक प्रज्वलित कर सकते हैं. इससे सभी देवी-देवताओं की अनुकंपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.